scorecardresearch
 

झारखंड: डिजिटल वेट मशीन को चार्जर में लगाते ही विस्फोट, बाप-बेटा घायल

झारखंड के लोहरदगा जिले में एक डिजिटल वेट मशीन में ब्लास्ट की खबर सामने आई है. हादसे में एक पिता-पुत्र घायल हो गए हैं. 10 किलो की इस वेट मशीन को ऑनलाइन मंगाया गया था, जिसके चार्जर को ऑन करते वक्त ही धमाका हुआ.

Advertisement
X
वेट मशीन में ब्लास्ट के बाद हैरत में हैं ग्रामीण.
वेट मशीन में ब्लास्ट के बाद हैरत में हैं ग्रामीण.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन वेट मशीन किया था ऑर्डर
  • चार्जर ऑन करते हुए हादसा
  • काफी दूर तक सुनी गई आवाज

झारखंड में डिजिटल वेट मशीन में ब्लास्ट होने से एक फल व्यवसायी और उसका 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. चरहू गांव में फलों का व्यापार करने वाले आफताब खान ने फल तोलने के लिए जैसे ही वेट मशीन को चार्जर से कनेक्ट किया और उसे ऑन किया, मशीन में धमाका हो गया.

Advertisement

हादसे में आफताब के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं नई वेट मशीन को देख रहे, बेटे रेयान खान की आंखों में भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन ने दोनों को रांची ट्रीटमेंट के लिए भेज दिया है.

आफताब का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन एक वेबसाइट से 10 किलो का एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन मंगवाई थी. 18 अगस्त को कंपनी के डिलीवरी बॉय ने मशीन सौंपा था. मशीन को पहली बार इस्तेमाल के लिए सोमवार को ऑन किया. जैसे ही चॉर्जर लगाकर मशीन ऑन हुआ, धमाका हो गया. आफताब के साथ बगल में ही उनका  बेटा भी खड़ा था. उसे भी इसी वजह से चोट आ गई.

झारखंड: पिठौरिया में पुल के लिए तरस रहे 6 से ज्यादा गांव, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण करते हैं नदी पार 

Advertisement

1 किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज

विस्फोट की आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनी गई. आशंका जताई जा रही है कि वेट मशीन की बैटरी में विस्फोट हुआ है.इस घटना पर हर कोई हैरानी जाहिर कर रहा है. 10 किलो क्षमता वाले वेट मशीन की बैटरी में विस्फोट का इतना असरदार होना, लोगों को अजीब लग रहा है.
 

वेट मशीन में हुआ था ब्लास्ट.

लोगों को नहीं हो रहा है विश्वास

विस्फोट के बाद आस पास मौजूद लोग दुकान पर आ गए. लोग क्षतिग्रस्त मशीन को देखने के लिए उत्सुक नजर आए. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि 10 किलो की वेट मशीन इतनी खतरनाक साबित हो सकती है. यह जांच का विषय है कि विस्फोट कैसे हुआ.
 

 

Advertisement
Advertisement