झारखंड में 50 फीसदी से ज्यादा व्यस्क तंबाकू का सेवन करते हैं. ये बात झारखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए एक अध्ययन से सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 50.10 फीसदी लोग किसी ना किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं.
दरअसल यह औसत राष्ट्रीय औसत यानी 28.6 फीसद से लगभग दो गुना है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग और सीड्स संस्था द्वारा बीते दिनों सूचना भवन में तंबाकू नियंत्रण पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात सामने आई.
महिलाओं में बढ़ रही तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति
अध्ययन में यह बात भी निकलकर सामने आई है कि राज्य में तंबाकू का सेवन करने वालों में 47.9 फीसद लोग चबाने वाले तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं. कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि झारखंड में किसी ना किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल करनेवालों में 63.6 फीसद पुरुष और 35.9 फीसद महिलाएं हैं. बीते वर्षों की तुलना में अध्ययन से यह बात भी सामने आई है कि पुरुषों में इसके सेवन की दर घट रही है, जबकि महिलाओं में बढ़ रही है.
हर दिन 5500 लोग शुरू करते हैं तंबाकू का सेवन
दरअसल 93 फीसद लोगों को यह जानकारी होती है कि तंबाकू के उपयोग से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है. फिर भी लोग इसका सेवन धड़ल्ले से करते हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में हर दिन 5500 लोग तंबाकू सेवन शुरू करते हैं, इनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 90 फीसद ओरल कैंसर तंबाकू के सेवन से होते हैं. इनमें सबसे गंभीर बात ये है कि झारखंड में कैंसर मरीजों की संख्या का कोई अधिकृत आंकड़ा नहीं है. लेकिन आसन्न खतरे को देखते हुए राज्य में बहुत जल्द कैंसर पंजीकरण केंद्र की स्थापना की जाएगी.