झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला सामने आया है, इसके अलावा कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी कि एक 68 वर्षीय महिला, जिसे गुरुवार को ठंड और बुखार के लक्षणों के साथ जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था, शनिवार को इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया.
रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने कहा कि पीड़िता को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.
झारखंड में कोरोना के 10 एक्टिव मामले
इस बीच, शनिवार को रिपोर्ट किए गए रोग के पांच नए मामलों के साथ राज्य में कोरोनो वायरस के कुल सक्रिय मामले 10 तक पहुंच गए हैं. रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिलों ने दो-दो मामले दर्ज किए हैं, जबकि देवघर में शनिवार को एक मामला दर्ज किया गया. स्वास्थ्य विभाग के कोविड बुलेटिन के अनुसार इससे पहले देवघर, पूर्वी सिंहभूम और लातेहार जिलों में एक-एक मामला दर्ज किया गया था, जबकि रांची में दो मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
क्या है झारखंड का कोरोना रिकॉर्ड?
ताजा मामलों के साथ, बीमारी के प्रकोप के बाद से झारखंड के कोरोना वायरस के मामलों की गिनती बढ़कर 4,42,589 हो गई है. राज्य में अब तक 4,37,247 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,332 लोगों की मौत हो चुकी है.
926 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
राज्य के बुलेटिन में कहा गया है कि झारखंड ने पिछले 24 घंटों में COVID -19 के लिए 926 सैंपल्स का टेस्ट किया है. हालांकि, डॉक्टरों के एक वर्ग ने दावा किया कि अगर परीक्षण बढ़ाया गया तो मामलों की संख्या बढ़ सकती है.