झारखंड के लातेहार जिले में 22 अगस्त को लूट और महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ बलात्कार के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब तक मामले में कुल पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक माइकल एस राज ने बताया, 'पांच डकैतों में से दो ने महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार किया था. उनकी पहचान कुटुआ उरांव और प्रतीक उरांव के रूप में की गई है. कुटुआ को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है.'
पुलिस के मुताबिक, महिला ने दोनों बलात्कारियों की पहचान कर ली है. उसने कल गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपी मुकेश उरांव, अमृत उरांव और हीरालाल उरांव की भी पहचान कर ली है और बताया कि ये तीनों लोग घटना के वक्त वहां पर मौजूद थे.