झारखंड में शनिवार तड़के पांच महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाकर उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर मांडर में घटी है.
एक पुलिस अधिकारी ने को बताया, 'शुक्रवार रात गांव के युवकों ने पांच महिलाओं को उनके घरों से जबरदस्ती बाहर निकाला और डंडे व लोहे की छड़ से उनकी पिटाई की. गांव वालों का आरोप था कि ये महिलाएं काले जादू का अभ्यास करती थीं.'
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पांचों महिलाएं अलग-अलग परिवार की हैं. उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. झारखंड में इस साल 750 महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या की जा चुकी है.
- इनपुट IANS