
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और लातेहार के डिप्टी कमिश्नर अबू इमरान के बीच हुई बातचीत में कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, एक ऑडियो-वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर डीसी अबू इमरान कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की को लातेहार आने से मना करते सुनाई दे रहे हैं. लातेहार में बीते दिनों एक हादसा हुआ था, जिसमें 7 आदिवासी बच्चियां डूब गई थीं. इसके बाद विधायक बंधु तिर्की वहां जाने वाले थे, लेकिन अबू इमरान ने उन्हें ये कहते हुए आने से मना कर दिया था कि वहां सभी लोग मुसलमान हैं.
इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'अत्यंत दुखद है कि कुछ दिन पूर्व झारखंड में लातेहार जिला में करमा पूजा के दौरान आदिवासी समाज की 7 छोटी बच्चियां डूब गई थी. इस घटना के संबंध में ये अत्यंत दुखद है कि वहां का डीसी पीड़ित परिवार को सहयोग करने की बजाय इस वायरल ऑडियो-वीडियो में राज्य के एक जनप्रतिनिधि को धर्म के नाम पर अपने कर्तव्य और कार्य से रोकने का प्रयास कर रहा है और उक्त जनप्रतिनिधि को लातेहार जिला में ना आने की सलाह दे रहा है. सरकारी अधिकारी का नाम आईएएस अबू इमरान है.'
रघुवर दास ने लिखा है, 'अपनी बातचीत के क्रम में ये आईएएस अधिकारी अबू इमरान इस बात की दुहाई दे रहा है कि कांग्रेस के विधायक मुसलमानों की वोट पर ही जीत कर आए हैं. कहने का मतलब है कि यदि मुसलमान कांग्रेस को वोट नहीं करते तो कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं जीत पाती और विधायक को समझा रहा है कि क्योंकि वहां का डीसी, वहां का बीडीओ और गांव वाले सभी मुसलमान हैं इसलिए विधायक का वहां पर आना सही नहीं होगा.'
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि एक डीसी का इस तरह से सांप्रदायिक बातें करना सभी सरकारी और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने कांग्रेस विधायक पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, 'डीसी का आचरण और कार्यशैली अत्यंत निंदनीय तो है ही. साथ ही जिस जनप्रतिनिधि के साथ उनकी बातचीत हो रही है उनकी भी भूमिका अत्यंत निंदनीय, गंदी और तुष्टीकरण की राजनीति से भरपूर नजर आती है. यदि कांग्रेसी विधायक के मन में जरा सी भी शर्म होती और अपने कर्तव्य और संविधान के प्रति ली हुई प्रतिज्ञा और शपथ और आस्था होती तो वो खुद इस पूरी घटना की शिकायत वरीय अधिकारियों से करते या राज्य के नेताओं को बताते जो उन्होंने नहीं किया.'
रघुवर दास ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अबू इमरान को निलंबित करने की मांग की है.