scorecardresearch
 

कांग्रेस में शामिल होने को तैयार झारखंड के पूर्व दागी सीएम मधु कोड़ा!

लोकसभा चुनावों के करीब आने के साथ झारखंड में बेहतर प्रदर्शन केलिए पार्टियों ने गठबंधन की कवायद शुरू कर दी है. भ्रष्टाचार के आरोपीझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपनी पत्नी समेत कांग्रेस में शामिलहो सकते हैं.

Advertisement
X
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा

लोकसभा चुनावों के करीब आने के साथ झारखंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टियों ने गठबंधन की कवायद शुरू कर दी है. भ्रष्टाचार के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपनी पत्नी समेत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

निर्दलीय मुख्यमंत्री रहे कोड़ा 28 दिसंबर को रांची में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं. इसी दिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस है. हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कांग्रेस असमंजस में है, पर बीजेपी से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए उसे दागी कोड़ा को अपने साथ रखना पड़ सकता है.

आगामी चुनावों के मद्देनजर आदिवासी बहुल राज्य में अप्रत्याशित राजनीति जोरों पर है. पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम (पी) नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार उन्होंने जेडीयू के साथ गठबंधन कर लिया है.

बिहार में लालू की आरजेडी से लंबे समय से दूर रहने वाली कांग्रेस पार्टी झारखंड में जेएमएम और आरजेडी के साथ गठबंधन सरकार में भागीदार है और इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि तीनों पार्टियां साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement

कांग्रेस 9 सीटों पर, जेएमएम 4 और आरजेडी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के पास फिलहाल एक सीट है. रांची से सुबोधकांत सहाय उसके सांसद हैं. वहीं जेएमएम के पास दो सीटें हैं. दोनों पार्टियों ने पिछला चुनाव अलग-अलग लड़ा था.

साल 2004 के लोकसभा चुनाव में जब दोनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस को 6 और जेएमएम को 4 सीटें मिली थीं. आरजेडी और सीपीआई भी उस वक्त गठबंधन में शामिल थे. उन्हें क्रमश: दो और एक सीटें मिली थीं जिससे यूपीए-1 की झोली में 12 सीटें आ गई थीं. कांग्रेस इस बार भी वही जादू दोहराना चाहती है.

Advertisement
Advertisement