झारखंड के रामगढ़ जिले से एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है. यहां दो दोस्तों ने मिलकर ठेकेदार दोस्त का अपहरण कर लिया. दोनों अपहरणकर्ताओं ने बंद कमरे में ठेकेदार दोस्त के न सिर्फ हाथ-पैर बांधे बल्कि उसके मुंह पर टेप लगाकर रिवॉल्वर की नोंक पर उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. फिर धमकी दी कि अगर जल्द पैसे नहीं लाए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
दरअसल, बिहार के पटना के रहने वाले दो दोस्तों ने पूर्णिया के ठेकेदार धनंजय कुमार को धोखे से रामगढ़ बुलाया और रामगढ़ से उसका अपहरण कर लिया. दोनों अपहरणकर्ता दोस्तों ने ठेकेदार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ में माउंट लिटेरा स्कूल के पास एक घर में बंधक बनाकर रखा और रिवॉल्वर की नोंक पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे.
ये भी पढ़ें- गहने देखने के बहाने ज्वेलरी शॉप आए पति-पत्नी, ढाई लाख की चेन लेकर हुए फरार, CCTV में कैद वारदात
इस दौरान उन्होंने धनंजय के मोबाइल से करीब 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर भी कर लिए. धनंजय को मौका मिला और उसने किसी तरह अपने मुंह से टेप हटाया और कमरे की खिड़की के पास जाकर मदद के लिए चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर कुछ लोग आगे आए तो धनंजय ने उन्हें बताया कि उसे अगवा कर यहां रखा गया है. आप लोग पुलिस को फोन करें.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसी बीच दोनों अपहरणकर्ता बंद कमरे को खोलकर अंदर चले गए. रामगढ़ पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से पिस्तौल, जिंदा गोली और नशे का इंजेक्शन बरामद किया. उनकी काली स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली गई. पुलिस दोनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही है. दोनों अपहरणकर्ता बिहार के बख्तियारपुर के रहने वाले हैं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ठेकेदार को धोखे से अगवा कर लिया गया था. वे दोस्त थे. कुछ पैसे बकाया थे. वह नहीं दे रहा था इसको लेकर उसे धोखे से यहां बुलाया गया था. ठेकेदार की नौकरी दिलाने का वादा कर उसे अपने कमरे में बंद कर रखा था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.