झारखंड के रामगढ़ जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्यों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपनी सहेली के साथ नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रही थी. तभी पांच आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान पीड़िता की सहेली खुद को बचाने में किसी तरह से कामयाब रही. घर पहुंचकर उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. जब तक लोग वहां पहुंचे दरिंदे नाबालिग के साथ गैंगरेप कर फरार हो चुके थे.
नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई. मंगलवार पतरातू थाना पहुंचकर ग्रामीणों ने बवाल काटा और फरार चार युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
इस मामले पर एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, चार अन्य युवक फरार हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है और उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.