scorecardresearch
 

Jharkhand Election 2024: गैंगस्टर को हुई चुनाव लड़ने की ख्वाहिश, अमन साहू की मां ने खरीदा नामांकन पत्र

झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू बड़कागांव से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. उसकी मां किरण देवी ने उसके लिए रामगढ़ कार्यालय से नामांकन प्रपत्र खरीदा है. अमन पर सौ से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह रायपुर पुलिस की रिमांड पर है. झारखंड में उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की माननीय बनने की ख्वाहिश अब हकीकत में बदलने की तरफ बढ़ रही है. वो बड़कागांव से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयार में लगा है. हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उसकी मां किरण देवी ने बुधवार को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदा. अमन फिलहाल छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस के रिमांड में 28 अक्टूबर तक है.

Advertisement

अमन साहू का आपराधिक इतिहास

अमन साहू, रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला है और उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह एक समय में हार्डकोर नक्सली भी रह चुका है और करीब 2013 में उसने अपना गैंग बनाया था. कोरबा में हुए गोलीकांड के बाद रायपुर पुलिस ने उसके 4 गैंग सदस्यों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में रायपुर के शंकर नगर इलाके में एक व्यापारिक साझेदार के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद से रायपुर पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ कर रही है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध

अमन साहू का नाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जोड़ा जाता है. सूत्रों के मुताबिक, अमन लॉरेंस को गुर्गे सप्लाई करता था और बदले में हाईटेक हथियार प्राप्त करता था. रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बिल्डर के कार्यालय पर 13 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में भी अमन के गैंग का नाम सामने आया था.

Advertisement

एनआईए और एटीएस की जांच

बता दें, अमन साहू पर टेरर फंडिंग के मामले में जनवरी 2024 में एनआईए ने छापा मारा था. इस दौरान उसके हजारीबाग और ची स्थित ठिकानों से एसयूवी, सीसीटीवी का डीवीआर और कुछ बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए थे. हाल ही में एटीएस की जांच में भी यह सामने आया कि अमन के तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं.

नामांकन की आखिरी तारीख और चुनाव की तैयारी

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. अमन साहू की मां किरण देवी ने बताया कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अंतिम तारीख से पहले नामांकन दाखिल हो जाए. चुनाव आयोग को अमन के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों की जानकारी भी दी जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement