scorecardresearch
 

झारखंड: जंगली हाथी ने बुजुर्ग को सूंड से उठाकर पटका, फिर पैरों से कुचल दिया

झारखंड के गढ़वा में एक बुजुर्ग को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला. बुजुर्ग जंगल में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान झुंड से भटके एक हाथी ने हमला कर दिया. वन विभाग ने ग्रामीणों को फिलहाल जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है.

Advertisement
X
हाथी ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला (प्रतीकात्म तस्वीर)
हाथी ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला (प्रतीकात्म तस्वीर)

गढ़वा में धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार पंचायत अंतर्गत कदवा लिखनीधौरा गांव के जंगल में जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग को पटक- पटक कर मार डाला. जंगली हाथी के हमले से मौत की धुरकी प्रखंड में छह माह के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी चार जनवरी को माचपानी के जंगल में एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार दिया था. 

Advertisement

बीते चार दिनों में मौत की यह तीसरी घटना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव निवासी 65 वर्षीय सुखराज कोरवा सुबह अपनी बकरियों को लेकर जंगल गए थे. वहीं गांव से सटे डगडरवा जंगल में अपने झुंड से भटककर अलग हुआ एक जंगली हाथी ग्रामीण को देखकर उसपर हमला कर दिया. वृद्ध को अपने सूंड़ से ऊपर हवा में उछालकर पटक-पटकर पैरों से कुचल दिया.

इस तरह जंगली हाथी ने वृद्ध सुखराज कोरवा की जान ले ली. बुजुर्ग ने मौके पर दम तोड़ दिया. मामले को लेकर फॉरेस्टर ने बताया कि वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया गया है.

जंगल की ओर नहीं जाने की अपील
फॉरेस्टर ने यह भी कहा कि एक हाथी अपने झुंड से भटककर अलग हो गया है. इसे लेकर सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही जंगल की तरफ नहीं जाने के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार भी निरंतर किया जा रहा है. ग्रामीण फिलहाल जंगल की ओर न जाएं. 

Advertisement

इस इलाके के जंगलों में घूमते रहते हैं हाथी
थाना प्रभारी ने भी लोगों से हाथी से सावधान रहने और जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की है. धुरकी थाना क्षेत्र के कनहरतटीय जंगल से सटे भंडार, कदवा उर्फ लिखनीधौरा परासपानीकला माचपानी बालचौरा शुरू भुमफोर गांव के जंगलों में हाथियों का झुंड लगातार विचरण करते देखा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement