झारखंड के खूंटी जिले में एक घर में मंगलवार अल सुबह साढ़े तीन बजे अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर के अंदर सो रहीं मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. वहीं, बगल के कमरे में सो रही दूसरी बेटी ने किसी तरह घर से निकल कर अपनी जान बचाई.
घटना अमृतपुर मोहल्ला की है. यहां 70 साल की सुसाना कश्यप अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी. मंगलवार को सुसाना अपनी 35 साल की बेटी पुष्पा के साथ एक कमरे में सो रही थी. जबकि, उसकी दूसरी बेटी बगल वाले कमरे में सो रही थी. जानकारी के मुताबिक, रात को घर में अचानक से आग लग गई. आग फैलते-फैलते किचन तक जा पहुंची. जिससे वहां रखा सिलेंडर फट गया. इससे आग ने और ज्यादा विकराल रूप ले लिया.
सिलेंडर फटने की आवाज इतनी जोर से आई कि आस-पास के लोग भी तुरंत घरों से बाहर आ गए. बाहर आते ही देखा तो सुसासा के घर में भीषण आग लगी हुई थी. तभी सुसाना की बेटी किसी तरह घर से बाहर निकली. वह घायल थी. लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी.
इसी के साथ लोगों ने घर में मौजूद सुसाना और पुष्पा को बचाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया. तभी मौके पर पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. अंदर जाकर देखा तो पाया कि सुसाना और पुष्पा के शव वहां जली हुई हालत में पड़े हुए हैं.
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जानकारी के मुताबिक, मां-बेटियां लोगों के घरो में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थीं. सुसाना की बेटी पुष्पा मूक-बधिर भी थी. पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
(खूंटी से अरविंद सिंह की रिपोर्ट)