झारखंड के गिरिडीह के पचंबा के हटिया रोड पर 12 जून की देर शाम दो समुदायों के बीच पथराव हो गया था. इस घटना के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है. मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं और अब इलाका छोड़ने की बात कह रहे हैं. मंगलवार को हिंदू समाज के लोगों ने मकान व दुकान बेचने के लिए पोस्टर लगा दिए हैं.
स्थानीय लोग घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार उनके मोहल्ले को निशाना बनाया जा रहा है. कुछ दिन पूर्व भी पथराव की घटना हो गई थी. इसके बाद फिर से मोहल्ले को टारगेट किया गया. पथराव की घटना के बाद निर्दोषों पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है.
भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, अधिवक्ता संघ के सचिव भाजपा नेता चुन्नूकांत, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई लोग धरना पर बैठ गए. उनका कहना था कि पिछले 6 माह से लोगों को परेशान किया जा रहा है. राह गुजरती बच्चियों पर टिप्पणी की जाती है. दुकानों और घरों पर पथराव किया जाता है. रविवार को भी पथराव किया गया, उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
यह भी पढ़ें: Agra: मस्जिद में मीटिंग, छतों पर ईंट-पत्थर... सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम
ये बोली पुलिस
इस FIR में उन लोगों को भी आरोपी बनाया गया, जो अपने घर और दुकान पर थे और पथराव से बचने की कोशिश कर रहे थे. लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस से जब बात की गई तो पुलिस ने कह दिया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार एफआईआर की गई है.
डीएसपी संजय राणा ने कहा कि पूरी स्थिति पर काबू पा लिया गया है. दोनों पक्ष से गिरफ्तारियां हुई हैं. इस मामले को लेकर FIR दर्ज की गई. कुछ लोगों को जेल भेजा गया है. शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.
(रिपोर्टः सूरज सिन्हा)