scorecardresearch
 

नवजात को चूहे ने कुतरा, सरकारी अस्पताल ने बिना इलाज बच्ची को किया रेफर

झारखंड के गिरिडीह जिले (Giridih Jharkhand) में सरकारी अस्पताल (Government Hospital) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात की जान खतरे में पड़ गई. यहां एक नवजात को चूहे ने कुतर दिया. नवजात को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
नवजात को चूहे ने कुतरा. (File Photo)
नवजात को चूहे ने कुतरा. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंभीर हालत में बच्ची को धनबाद में कराया गया भर्ती
  • झामुमो ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झारखंड के गिरिडीह जिले के सरकारी अस्पताल (Giridih government hospital) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां चैताडीह शिशु वार्ड में एक नवजात को चूहे ने कुतर दिया. इससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई. इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. नवजात को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है. नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जमुआ प्रखंड के असको निवासी राजेश सिंह की पत्नी ममता देवी का चार दिन पहले प्रसव हुआ था. शुक्रवार को ममता ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को सांस लेने में दिक्कत बताई जा रही थी. ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए शिशु वार्ड में रखा गया था. इस बीच सोमवार की सुबह लगभग 3 बजे शिशु वार्ड में कार्यरत नर्स ने बच्ची के परिजनों को बताया कि बच्ची को पीलिया हो गया है. इसके बाद परिजन बच्ची का हाल जानने वार्ड में गए तो वहां पर कपड़े में लपेटकर बच्ची को सौंप दिया गया. परिजन बच्ची को लेकर धनबाद चले गए तो वहां पर डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को चूहे ने कुतर दिया है.

यह भी पढ़ेंः UP: 'सरकारी अस्पतालों में नहीं लिखी जाएंगी बाहर की दवाएं' हेल्थ मिनिस्टर के फरमान के बाद जानिए क्या है जमीनी हकीकत

Advertisement

इस मामले में झामुमो ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी परिजनों ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी. इसके बाद जिलाध्यक्ष पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने सिविल सर्जन एसपी मिश्रा से बात की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा और सतीश केडिया भी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

(सूरज सिन्हा के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement