scorecardresearch
 

सुशीला को प्रेम जाल में फंसाकर बेचने की तैयारी में था अरबाज... विरोध किया तो गैंग के साथ मिलकर कर दी हत्या

Jharkhand: साहिबगंज जिले में एक शख्स ने लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर मिलने के लिए अपने कमरे में बुलाया. यहां वो फोन पर किसी से उसको बेचने की बात कर रहा था. इसकी भनक लगने पर लड़की ने विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी और अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
लड़की की फाइल फोटो.
लड़की की फाइल फोटो.

झारखंड के साहिबगंज जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक लड़की की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच लव अफेयर हो गया. शादी का झांसा देकर युवक ने लड़की को अपने पास बुलाया और उसे बेचने की बात करने लगा. इसका लड़की ने विरोध किया तो प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

11 जनवरी को घर से ये कहकर निकली थी

गौरतलब है कि जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के संजोरी गांव की 26 साल की लड़की सुशीला हांसदा 11 जनवरी को घर से यह कहकर निकली थी कि वो दुमका में अपनी दोस्त प्रमिला के घर जा रही है. वहां उसका एटीएम छूट गया है. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. फिर उसके भाई ने पुलिस में शिकायत की तो बरहेट थाना पुलिस ने प्रमिला से संपर्क किया. इस दौरान पता चला कि वो वहां पहुंची ही नहीं.

सुशीला के भाई जॉनस ने पुलिस को बताया

इस पर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने एक टीम का गठन किया. टीम को सुशीला के भाई जॉनस ने बताया था कि पालोजोरी देवघर निवासी अरबाज आलम नाम के एक लड़के के बारे में उसकी बहन ने बताया था. इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया और तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने अरबाज आलम और उसकी पत्नी मिसलता टूडू उर्फ रेहिना बीवी को केरल से गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से दो युवतियों को भी बरामद किया. इन्हें अरबाज ने केरल में बेच दिया था.

Advertisement

देर रात अरबाज फोन पर कर रहा था ये बात

पूछताछ के दौरान पता चला कि सुशीला को मानव तस्करों के सरगना अरबाज ने सोशल मीडिया पर शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया था. इसके बाद उसे अपने किराए के कमरे में शिकारीपाड़ा बुलाया. यहां वो और उसकी पत्नी के अलावा प्रियंका और साहिल नाम का लड़का भी था. सुशीला 11 और 12 जनवरी को वहीं रही. देर रात अरबाज की किसी से फोन पर सुशीला को 50 हजार रुपये में बेचने की बात कर रहा था, जबकि खरीदने वाला 30 हजार रुपये ही देने को कह रहा था. ये बातें सुशीला ने सुन ली थीं.

पेट्रोल डालकर शव को लगा दी आग

इसके बाद उसने विरोध किया तो सभी ने उसकी हत्या कर दी और शव को मोटरसाइकिल से शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भुगतानडीह जंगल ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इस पूरे प्रकरण में एसडीपीओ बरहरवा प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement