झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड (boyfriend) थे, जिनमें एक दिव्यांग था. लड़की ने दिव्यांग बॉयफ्रेंड को रात में कॉल कर बुलाया. जब युवक उसके पास पहुंचा तो लड़की के साथ उसका दूसरा बॉयफ्रेंड भी मौजूद था, जिसने दिव्यांग पर हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह पूरा मामला जमशेदपुर के नामदा बस्ती का है. यहां रहने वाले दिव्यांग अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी महिला मित्र (Girlfriend) ने मुझे रात में कॉल करके मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद मैं बिरसानगर मिलने गया था. इसी बीच लड़की का बॉयफ्रेंड राहुल मेरा पीछा करते हुए आया. उसने जीईएल चर्च गेट के पास चापड़ से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: 8 घंटे, 100 सवाल और हाई प्रोफाइल लोगों के नाम... गैंगस्टर रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछताछ में उगले कई राज
हमले से दिव्यांग अभिषेक बेसुध होकर गिर पड़ा. इस दौरान राहगीरों ने जब अभिषेक को पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभिषेक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. एमजीएम हॉस्पिटल से डॉक्टरों ने रिम्स के लिए रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: कानपुर: 'मेरी लाश मत देखने देना...' गर्लफ्रेंड से मिला धोखा तो लैब टेक्निशियन ने खुद को लगाए बेहोशी के 40 इंजेक्शन
घायक अभिषेक ने कहा कि हमें श्रुति ने बुलाया था. हम उससे मिलने गए तो वहां पहले से उसका नया बॉयफ्रेंड मौजूद था, उसने मुझ पर हमला कर दिया. घायल युवक के मामा ने कहा कि हमें सूचना मिली तो हमने आकर देखा तो अभिषेक घायल था. उसकी हालत ठीक नहीं है. डॉक्टरों ने उसे रांची के लिए रेफर कर दिया है.