scorecardresearch
 

झारखंडः रक्षाबंधन में बहन को उपहार में दीजिए शौचालय, बनिए भाई नंबर वन

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने भाइयों का स्वाभिमान जगाते हुए उन्हें शौचालय बनाकर बहन को गिफ्ट करने के लिए प्रेरित किया है. ऐसा करने वाले भाइयों को भाई नंबर वन के खिताब से नवाजा जाएगा.

Advertisement
X
रक्षाबंधन पर बनें स्वाभिमानी भाई
रक्षाबंधन पर बनें स्वाभिमानी भाई

Advertisement

झारखंड सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन से जोड़ते हुए नई मुहिम शुरू की है. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने भाइयों का स्वाभिमान जगाते हुए उन्हें शौचालय बनाकर बहन को गिफ्ट करने के लिए प्रेरित किया है. ऐसा करने वाले भाइयों को भाई नंबर वन के खिताब से नवाजा जाएगा.

10 अगस्त से शुरू होगी स्कीम
दरअसल, खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य हासिल करने के लिए 10 से 18 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन तक इस अभियान को चलाया जाएगा. इस रक्षाबंधन तक अपनी बहन को शौचालय गिफ्ट कर भाई नंबर वन का खिताब पा सकते हैं. इसके लिए आपकी सहायता झारखंड का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग करेगा. इस मुहिम का मकसद 2019 तक सूबे में खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य हासिल करना है.

Advertisement

स्वाभिमानी कार्ड से होंगे सम्मानित
इस स्किम को सूबे के 124 प्रखंडों के सभी 2234 पंचायतों में जोरशोर से चलाया जाएगा. इतना ही नहीं जो खुद अपना शौचालय बनाएंगे सरकार उन्हें स्वाभिमानी कार्ड देगी और सार्वजनिक समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. वैसे यह स्किम अब ग्रामीण क्षेत्रो में लोकप्रिय होती जा रही है.

36 लाख ग्रामीणों के पास शौचालय नहीं
साल 2012-13 के सर्वे के मुताबिक झारखंड के ग्रामीण अंचलों में कुल 50 लाख के करीब परिवार रहते हैं. इनमें से करीब 36 लाख परिवारों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई 2016 तक करीब 4 लाख 70 हजार परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. दरअसल सरकार का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 के दिन तक इन सभी परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना है.

स्वास्थ्य से जुडी समस्यायों पर भी लगाम
लोगों में स्वच्छता का भाव जगाने के लिए सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम खुले में शौच से मुक्ति के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. इसके सफलतापूर्वक लागू होने से न सिर्फ खुले में शौच की समस्या से छुटकारा पाने में सफलता मिलेगी, बल्कि आमजनों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को भी काबू में लाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement