झारखंड में एक लड़की का अधजला शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल दुमका जिले में शुक्रवार को पुलिस को दुमका-स्यूड़ी मुख्य मार्ग के किनारे एक लड़की का जला हुआ शव मिला था. पुलिस ने शक जताया है कि सबूत मिटाने के लिए युवती को जलाने की कोशिश की गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मसानजोड़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राजेश रंजन ने कहा, ऐसा लगता है कि पीड़िता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और सबूत मिटाने के प्रयास में उसके शरीर को आग लगा दी.
पीड़ित लड़की की अभी पहचान तक नहीं हो पाई है और मामले की जांच जारी है. घटना की सूचना आसपास के थाने और गांवों में दे दी गयी है. अधिकारी ने कहा कि शरीर की बुरी स्थिति के कारण पीड़िता की उम्र का अनुमान नहीं लगाया जा सका.
एक महीने पहले भी मिली थी अधजली लाश
बता दें कि इससे पहले बीते जुलाई महीने में भी दुमका जिले में एक लड़की की अधजली लाश मिली थी. उस लड़की की बेरहमी के साथ कत्ल कर लाश को जलाने की कोशिश की गई थी.
जिस लड़की की अधजली लाश मिली थी वो झारखंड से नहीं, बल्कि बिहार से आई थी. हत्या की इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (DSP) इकुद डुंगडुंग ने बताया था कि लड़की उम्र करीब 21 साल है. उसकी लाश मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ी पर मिली थी. शिनाख्त करने पर पता चला कि वो लड़की बिहार के बांका जिले की रहने वाली थी.
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) इकुद डुंगडुंग ने आगे बताया था कि छानबीन के बाद पता चला की लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी. हालांकि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया था.