scorecardresearch
 

'विधानसभा चुनाव लड़ना है, सस्पेंड की जाए सजा,' कोयला घोटाले में दोषी मधु कोड़ा ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में मधु कोड़ा ने कहा है कि वे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वे झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस दौरान सीबीआई ने मधु कोड़ा की याचिका का विरोध किया और कहा, हाईकोर्ट इस मामले में पहले ही ऐसी ही याचिका खारिज करने का आदेश दे चुका है. ऐसे में ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.

Advertisement
X
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा. (फाइल फोटो)
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा. (फाइल फोटो)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और कोयला घोटाला मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी ठहराये जाने के फैसले को निलंबित करने की मांग की है. फिलहाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने मधु कोड़ा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है और 13 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दिया है.

Advertisement

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मधु कोड़ा की याचिका का विरोध किया और कहा, हाईकोर्ट इस मामले में पहले ही ऐसी ही याचिका खारिज करने का आदेश दे चुका है. ऐसे में ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. उसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए इस याचिका को सुनवाई योग्य होने के सवाल पर 13 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दिया.

सजा निलंबित नहीं हुई तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

मधु कोड़ा ने याचिका में कहा है कि वे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वे झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. झारखंड विधानसभा का चुनाव नवंबर 2024 में संभावित है. अगर सजा को निलंबित नहीं किया जाता है तो वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने 16 दिसंबर 2019 को मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव एके बसु और विजय जोशी को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CBI की सोरेन सरकार से मांग, कोयला घोटाले में मधु कोड़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिले इजाजत

कोयला घोटाले में नाम आया और विवादों में घिर गए मधु कोड़ा

मधु कोड़ा को झारखंड में बड़े नेताओं में गिना जाता है. मधु कोड़ा कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन के दौरान राज्य में 2006 से 2008 के बीच मुख्यमंत्री भी रहे. कोड़ा का नाम कोयला घोटाले में आया और विवादों में घिर गए. इससे पहले वो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के संपर्क में आए थे और साल 2000 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर जगन्नाथपुर से विधायक बने थे. वे बीजेपी की अगुवाई वाली बाबू लाल मरांडी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री भी रहे.

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं मधु कोड़ा की पत्नी

मधु कोड़ा का जन्म झारखंड के सिंहभूम में हुआ. कोड़ा ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था. मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भी राजनीति में हैं और वो जगन्नाथपुर से विधायक रही हैं. गीता कोड़ा वर्तमान लोकसभा में झारखंड से एकमात्र कांग्रेस सांसद थीं. हाल ही में वो बीजेपी में शामिल हुईं हैं. मौजूदा सांसद गीता कोड़ा एक बार फिर सिंहभूम से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मधु कोड़ाः एक खदान मजदूर जो रातोरात CM बना और अब चुनाव मैदान से बाहर

Live TV

Advertisement
Advertisement