झारखंड के हजारीबाग में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी हवलदार की हत्या कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार कैदी शाहिद अंसारी का हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसने सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेंब्रम की लोहे की राड से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
घटना के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. वहीं जांच में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है . साथ ही फरार कैदी को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही शाहिद अंसारी को धनबाद जेल से हजारीबाग सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें: ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
इन मामलों में सजा काट रहा है शाहिद अंसारी
शाहिद अंसारी के ऊपर दो मामला धनबाद में चल रहा है. उस पर सुदामा डीह थाना में धारा 341, 323, 354,356D, 306, रेप का मामला दर्ज है. वहीं, पाथा हीह थाना में उस पर धारा 302 ,201, 382 के तहत मामला दर्ज है. कोर्ट ने इन मामलों में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. अंसारी मूल रूप से धनबाद का रहने वाला है और प्रिंस गिरोह का सदस्य भी है.
पुलिस ने बताया कि जेल में रहने के दौरान वह शरीर के दाहिने हिस्से में झुनझुनी की शिकायत करता था. उसने एम्स में इलाज कराने के लिए भी आवेदन दिया था. लेकिन उसका आवेदन अस्वीकार करते हुए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था. यहां वह पिछले 14 दिनों से भर्ती था.