scorecardresearch
 

रात में अंगीठी जलाकर सोए 7 लोग, 4 की मौत और 3 लड़ रहे जिंदगी की जंग

झारखंड से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में 7 लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे. कमरे का दरवाजा बंद था. इस वजह 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
हजारीबाग में दम घुटने से मजदूरों की मौत.
हजारीबाग में दम घुटने से मजदूरों की मौत.

झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां अंगीठी जलाकर सोए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे.

Advertisement

ये घटना जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज की है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात 7 लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे. कमरे का दरवाजा बंद था. इस वजह 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका उपचार चल रहा है.

21 दिसंबर 2021 को भी हजारीबाग में हुई थी ऐसी ही घटना

इससे पहले 2021 में भी ठंड के मौसम में यहां से ऐसा ही मामला सामने आया था. 21 दिसंबर को हजारीबाग शहर के पेलावल-रोमी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. सभी लोग रूम में अंगीठी और रूम हीटर जला कर सोये हुए थे.

इसी साल जनवरी में राजस्थान के चूरू से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी. मामला गौरीसर गांव का था. मृतकों में तीन साल की मासूम भी शामिल थी. 

Advertisement

साथ ही पंजाब से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. संगरूर के सुनाम में बिहार के रहने वाले मजदूर काम करने के बाद रात को कमरे में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए उन्होंने अंगीठी जलाई थी. धुएं से उनका दम घुटने लगा और 5 मजदूरों की मौत हो गई थी.

(रिपोर्ट- हजारीबाग से विस्मय अलंकार)
Live TV

Advertisement
Advertisement