scorecardresearch
 

झारखंड में 25 रुपए सस्ता मिलेगा Petrol, लेकिन सोरेन सरकार ने रखीं ये 4 शर्तें

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका बुरा असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर हो रहा है. एक गरीब व्यक्ति के घर में मोटर साइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं होने के चलते वह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में मैंने फैसला लिया है कि राशन कार्ड धारक अगर मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भरवाते हैं, तो उन्हें 25 रुपए लीटर की दर से सब्सिडी मिलेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जनवरी से सस्ता मिलेगा पेट्रोल
  • सिर्फ बीपीएल और राशन कार्ड धारक ले पाएंगे लाभ

झारखंड सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए Petrol के दाम घटाने का ऐलान किया है. झारखंड में अब गरीब यानी बीपीएल या राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल 25 रुपए लीटर सस्ता मिलेगा. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि ये योजना 26 जनवरी को लागू होगी.

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका बुरा असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर हो रहा है. एक गरीब व्यक्ति के घर में मोटर साइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं होने के चलते वह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में मैंने फैसला लिया है कि राशन कार्ड धारक अगर मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भरवाते हैं, तो उन्हें 25 रुपए लीटर की दर से सब्सिडी मिलेगी. 
 
सस्ते पेट्रोल के लिए सोरेन सरकार ने रखीं ये चार शर्तें

पहली शर्त- झारखंड में 25 रुपए सस्ता डीजल और पेट्रोल का लाभ सभी को नहीं मिलेगा. इसके लिए बीपीएल या राशन कार्ड होना चाहिए. 

दूसरी शर्त- पेट्रोल और डीजल की कम कीमतों का लाभ सीधे नहीं उठाया जा सकेगा. पेट्रोल-डीजल भरवाते समय ईंधन की पूरी कीमत देनी होगी. बाद में सब्सिडी के तौर पर 25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से खाते में आएंगे. 

तीसरी शर्त- एक परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल तक खरीदने पर ही 25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी. 

चौथी शर्त- इस योजना का लाभ 26 जनवरी से मिलेगा. 

Advertisement

 

केंद्र ने कम की थी एक्साइज ड्यूटी

इस साल पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. इसके बाद दिवाली पर केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में पांच और दस रुपये की कटौती की थी. इसके बाद एनडीए राज्यों ने भी वैट कम किया था. इसके बाद राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और दिल्ली की सरकारों ने भी दाम घटाए थे. हालांकि, झारखंड सरकार ने दाम कम नहीं किए थे. ऐसे में यहां लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी करने की मांग हो रही थी.

 

Advertisement
Advertisement