scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री के प्रोग्राम में हूटिंग लोकतांत्रिक व्यवस्था का ‘बलात्कार’: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री की सभा में अपनी हूटिंग को लोकतांत्रिक व्यवस्था का ‘बलात्कार’ बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है. उनकी पार्टी जेएमएम ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने को कहा है.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री की सभा में अपनी हूटिंग को लोकतांत्रिक व्यवस्था का ‘बलात्कार’ बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है. उनकी पार्टी जेएमएम ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने को कहा है.

Advertisement

हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में उनके भाषण के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हूटिंग पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरे भाषण के दौरान इस तरह की अशोभनीय हरकत करना वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का बलात्कार है.’ उन्होंने आगे कहा कि इस तरह देश का लोकतंत्र बिखर जाएगा. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे में लोकतांत्रिक व्यवस्था का क्या होगा?

बाद में एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘मैं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की हैसियत से भाषण दे रहा था. ऐसे में मेरे साथ इस तरह का व्यवहार राज्य और यहां की जनता का अपमान है.’ उन्होंने कहा कि यह घटना अमर्यादित, अशोभनीय और लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है.

इस बीच कांग्रेस ने भी इस घटना की निन्दा की है. कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसे सुनियोजित साजिश बताया. मोदी की आम सभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की तर्ज पर ही सोरेन की भी जमकर हूटिंग हुई, लेकिन उन्होंने अपना भाषण न सिर्फ पूरा किया, बल्कि लोगों को मंच की गरिमा बनाए रखने की नसीहत भी दी.

Advertisement

प्रधानमंत्री के मंच पर बोलने के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उठे, सभा में मौजूद सैकड़ों लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया और बाद में वह ‘मोदी-मोदी...’ के नारे लगाने लगे. शोर बढ़ता देख प्रधानमंत्री ने हाथों से इशारा कर लोगों से शांत होने की अपील की. इस बीच सोरेन हूटिंग देखते हुए कुछ देर थमे, लेकिन फिर उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘आप लोग प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मंच की गरिमा समझें और उसे बरकरार रखें.’

सोरेन ने अपना भाषण हूटिंग के बावजूद जारी रखा और प्रधानमंत्री का राज्य में स्वागत करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई भी दी. हेमंत ने झारखंड में गरीबों की समस्या का ध्यान रखने और उनके उत्थान के लिए योजना बनाने की अपील की.

गौरतलब है कि हरियाणा में गत मंगलवार को हूटिंग के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्टेज पर न बैठने की घोषणा की थी. नागपुर में हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण नहीं आए, जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी.

Advertisement
Advertisement