झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जाने के बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कल्पना सोरेन रविवार को मुंबई में हुई इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक शामिल होने पहुंची थीं. वह सोमवार को मुंबई से रांची लौट आई हैं.
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अगर मुझे जिम्मेदारी देती तो मैं चुनाव लड़ने के बारे में विचार करूंगी.
'हेमंत सोरेन को फंसाया गया है'
रविवार को मुंबई में हुई इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक में शामिल होने के बाद रांची पहुंची कल्पना सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया गया है. ऐसे में जेएमएम पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह मुंबई में हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल हुईं थीं.
चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन
वहीं, उन्होंने अपने चुनावी मैदान में उतरने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल इसका कोई जवाब उनके पास नहीं है. पार्टी जो कहेगी उस पर वो अमल करेंगी. हेमंत सोरेन के यहां न होने से हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इसलिए हमें ज्यादा ताकत के साथ मैदान में उतरना होगा.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद इंडिया गठबंधन के द्वारा मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक अहम बैठक रखी गई थी. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, फारूक अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया ब्लॉक के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.