scorecardresearch
 

'लोकतांत्रिक देश के लिए सामान्य नहीं ये घटना...' केजरीवाल की पत्नी से बात कर बोलीं कल्पना सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात की है और उन्हें अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल के साथ खड़ा है. इंडिया ब्लॉक झुकेगा नहीं.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन. (फाइल फोटो)
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन. (फाइल फोटो)

दिल्ली शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिफ्कारी के बाद से इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केजरीवाल की पत्नी का समर्थन किया है और कहा है कि इंडिया ब्लॉक झुकेगा नहीं.

कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं. लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है.

'झुकेगा नहीं इंडिया ब्लॉक'

उन्होंने आगे कहा कि संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल के साथ खड़ा है. इंडिया ब्लॉक झुकेगा नहीं.

राजनीति में एक्टिव हैं कल्पना सोरेन

आपको बता दें कि भूमि घोटाले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी राजनीति में खासी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी भाग लिया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement