scorecardresearch
 

हावर्ड के छात्रों को लेक्चर देंगे हेमंत सोरेन, आदिवासियों के विकास के मुद्दे पर करेंगे बात

हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा आयोजित किए जा रहे 18वें 'वार्षिक भारत सम्मेलन' का आयोजन 2021 की 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाना है. इसी बीच 20 फरवरी के दिन हेमंत सोरेन अपना व्याख्यान देंगे.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को व्याख्यान देंगे
हेमंत सोरेन हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को व्याख्यान देंगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमंत सोरेन हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को देंगे लेक्चर
  • 18वें 'वार्षिक भारत सम्मेलन' में होंगे शामिल
  • कोरोना वायरस के कारण ये कार्यक्रम इस बार वर्चुअली हो रहा है

दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहां के वर्तमान और पुराने छात्रों को लेक्चर देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'आदिवासी अधिकार, सतत विकास और कल्याणकारी नीतियों' पर अपना व्याख्यान देंगे. दरअसल हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा 'एनुअल इंडिया कांफ्रेस' का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

इस बार कोविड होने के कारण ये कार्यक्रम ऑनलाइन ही किया जा रहा है. हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम की ये 18वीं श्रृंखला है. इसी प्रोग्राम में एक लेक्चर देने के लिए हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. इस बाबत छात्रों ने हेमंत के लिए एक पत्र लिखा, जिसे हेमंत सोरेन ने स्वीकार कर लिया है.

हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा आयोजित किए जा रहे इस 18वें 'वार्षिक भारत सम्मेलन' का आयोजन 2021 की 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाना है. इसी बीच 20 फरवरी के दिन हेमंत सोरेन अपना व्याख्यान देंगे. गौरतलब है कि 'वार्षिक भारत सम्मेलन' भारत पर केंद्रित एक बड़ा फोरम है जिसपर पूरी दुनियाभर के छात्रों और बुद्धजीवियों की नजर रहती है.

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं. साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अगुवाई वाले गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद वे झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने हैं. हेमंत ने 2019 के विधानसभा चुनावों में झारखंड की बरहेट सीट पर 25740 वोटों से जीत दर्ज की थी. हेमंत सोरेन के पिता ने 1970 के दशक में आदिवासियों के नेता के तौर पर राजनीति में कदम रखा था. उन्हीं की तरह हेमंत सोरेन की राजनीति भी आदिवासियों के अधिकारों के मामले उठाने के इर्द-गिर्द रही है. हेमंत सोरेन की पत्नी का नाम कल्पना सोरेन हैं. दोनों के दो बच्चे हैं.

Advertisement
Advertisement