scorecardresearch
 

बोकरो में हाथियों का उत्पात, Video बना रहे युवक को सूंड़ में फंसाकर कई बार पटका

बोकारो जिले के पेटरवार बेरमो और कसमार प्रखंड में इन दिनों 45 जंगली हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है. कसमार के पोंडा गांव से खदेड़ने के दौरान हाथियों का झुंड पेटरवार के उतासारा गांव में घुस आया. इस दौरान एक युवक पर हाथी ने हमला किया है. वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
बोकारो के गांवों में हाथियों ने मचाया उत्पात.
बोकारो के गांवों में हाथियों ने मचाया उत्पात.

झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में हाथियों के झुंड का वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. गुस्साए हाथी ने युवक को अपनी सूंड़ में फंसाकर कई बार जमीन पर पटका. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बोकारो जिले के पेटरवार बेरमो और कसमार प्रखंड में इन दिनों 45 जंगली हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है. बीती रात कसमार के पोंडा गांव से खदेड़ने के दौरान हाथियों का झुंड पेटरवार के उतासारा गांव में घुस आया. हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को रौंद डाला और पेड़-पौधों को उखाड़ दिया.

देखें वीडियो...

 

 

हाथियों के इस उत्पात को देखते हुए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसी दौरान एक युवक वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाते हुए वह भूल गया कि हाथी उसकी ओर बढ़ रहे हैं. इसी बीच एक हाथी ने उसको अपनी सूंड़ से उठाकर कई बार जमीन पर पटका. मौके पर मौजूद लोगों के काफी शोर मचाने पर हाथी ने उसे छोड़ा.

घायल को पहुंचाया गया अस्पताल

हाथी के हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. तुरंत ही उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

Advertisement

निगरानी कर रही वन विभाग की टीम

गांव में हाथियों के उत्पात की खबर वन विभाग को मिली. मौक पर पहुंची टीम अब इलाके में निगरानी कर रही है. वन आरक्षक विजय कुमार का कहना है कि बीते 20 दिनों से 45 जंगली हाथियों का झुंड पेटरवार बेरमो और कसमार क्षेत्र में विचरण कर रहा है. दो दिन पहले बंगाल से हाथी भगाओ टीम को बुलाया गया था. जिसने हाथियों को बेरमो से खदेड़ कर कसमार तक पहुंचाया था.

 

Advertisement
Advertisement