scorecardresearch
 

Khunti: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई , सड़क हादसे में गेल इंडिया के 2 कर्मचारियों की मौत

झारखंड के खूंटी जिले में रांची-सिमडेगा रोड पर मंगलवार को वाहन पेड़ से टकराने से गेल इंडिया के दो ठेका कर्मचारियों की मौत हो गई. मृतक आशीष कुमार सिंह (जौनपुर) और अरशद अली (रांची) कंपनी के काम से रनिया जा रहे थे. पुलिस और कंपनी अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

झारखंड के खूंटी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रांची-सिमडेगा मार्ग पर कुल्दा जंगल के पास हुआ, जब चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार साइनबोर्ड को गिराने के बाद सीधे एक पेड़ से जा टकराई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि दोनों मृतक गेल इंडिया के कर्मचारी थे, जो कंपनी के काम से रांची से रनिया स्थित गेल स्टेशन जा रहे थे. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी आशीष कुमार सिंह और रांची के डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी अरशद अली के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड: पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से टक्कर में दो युवकों की मौत, पिता ने मांगा इंसाफ

मौके पर पहुंचे गेल के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों कंपनी के ठेका कर्मचारी थे. उन्होंने बताया कि अरशद कंप्यूटर ऑपरेटर था और आशीष निरीक्षण अधिकारी था.

मालवाहक वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

बता दें कि दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. यह हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ जब एक मिनी मालवाहक वाहन लोगों के साथ यात्रा पर था. बताया जा रहा है कि मालवाहक पर 45 लोग सवार थे जो कि पलट गया. दुर्घटना जगदलपुर के दरभा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले चंदामेटा गांव के पास घाटी.

Live TV

Advertisement
Advertisement