scorecardresearch
 

झारखंडः हीरामन ने विलुप्त हो रहे कोरवा समुदाय की भाषा के लिए तैयार किया शब्दकोश, पीएम ने की तारीफ

मोबाइल पर पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हीरामन के पिता गणेश कोरवा ने भी सुना. उन्होंने कहा कि कौन जानता था कि उनके लड़के की उपलब्धि का जिक्र प्रधानमंत्री करेंगे. हीरामन की ओर से तैयार शब्दकोश के जरिए अब पूरी दुनिया कोरवा आदिवासी जनजातीय भाषा को जान सकेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने झारखंड के हीरामन कोरवा की तारीफ की
पीएम मोदी ने झारखंड के हीरामन कोरवा की तारीफ की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने हीरामन कोरवा की तारीफ की
  • कोरवा भाषा में 6,000 शब्दों का शब्दकोश तैयार
  • विलुप्त होने की कगार पर पहुंचा कोरवा समुदाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने ‘मन की बात’ में झारखंड के युवक हीरामन कोरवा का नाम लिया, जिनके बारे में पहले ज्यादा नहीं सुना गया था. हीरामन ने 12 साल की जीतोड़ मेहनत के बाद कोरवा (कोरबा) भाषा में 6,000 शब्दों का शब्दकोश (डिक्शनरी) तैयार किया है. इनमें आम जीवन में प्रति दिन इस्तेमाल किए जाने वाले कोरवा भाषा के शब्द हैं. कोरवा समुदाय विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है. अपने आदिवासी समुदाय के हित में कोरवा भाषा को जीवित रखने के लिए हीरामन के काम की पीएम मोदी ने तारीफ की और इसे देश के लिए मिसाल बताया.  

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जैसे ही गढ़वा जिले के रंका वन क्षेत्र के आदिवासी इलाके सिजो गांव की बात की तो गढ़वा के लोग उत्साहित हो गए. वहीं हीरामन को जब इसकी जानकारी लगी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि हीरामन का सिजो गांव घने जंगल में स्थित है. 'आजतक' ने इस गांव में पहुंच कर वहां की जमीनी स्थिति का जायजा लिया.

हीरामन को समुदाय से शुरू में सहना पड़ा विरोध  

मोबाइल पर पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हीरामन के पिता गणेश कोरवा ने भी सुना. उन्होंने कहा कि कौन जानता था कि उनके लड़के की उपलब्धि का जिक्र प्रधानमंत्री करेंगे. हीरामन की ओर से तैयार शब्दकोश के जरिए अब पूरी दुनिया कोरवा आदिवासी जनजातीय भाषा को जान सकेगी. हालांकि इस काम को करते वक्त हीरामन को कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. अपने ही समुदाय से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. समुदाय के कुछ लोगों का मानना था कि हीरामन शब्दकोश न तैयार करे क्योंकि इससे आदिवासी समुदाय की भाषा और रहन-सहन के तरीके दुनिया के सामने उजागर हो जाएंगे.

Advertisement

दोस्त ने दिया साथ, उपलब्धि से पत्नी खुश 

लेकिन हीरामन को इस काम में अपने दोस्त माणिकचंद कोरबा का भरपूर साथ मिला. माणिकचंद ने न सिर्फ समुदाय के लोगों को समझाया बल्कि हीरामन की भी हर संभव मदद की. आखिर हीरामन ने शब्दकोश को पूरा करके ही दम लिया. हीरामन की उपलब्धि का हर तरफ जिक्र होता देख उनकी पत्नी ललिता देवी भी बहुत खुश हैं.  

पीएम मोदी की ओर से हीरामन की उपलब्धि का जिक्र होने के बाद से गढ़वा जिले के सिजो गांव का नजारा ही कुछ और है. देखते ही देखते जंगली और पथरीले इलाके से गुजरते हुए कई समाजसेवी और नेताओं की बड़ी बड़ी गाड़ियां इनके दरवाजे पर पहुंचने लगीं. हीरामन को सम्मानित करने वालों की होड़ सी मच गई. 

हीरामन को सम्मानित करने वालों की होड़ मची

पलामू सांसद ने पीएम का किया शुक्रिया 

पलामू सांसद बिडी राम ने हीरामन की उपलब्धि को दुनिया के सामने लाने के लिए ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि हीरामन के काम से दुनिया में कोरवा समुदाय को लेकर जागृति बढ़ेगी. गढ़वा जिला आयुक्त (डीसी) ने हीरामन को शासन की ओर सम्मानित करने की बात कही है.  

(गढ़वा से चंदन के इनपुट्स के साथ) 


 

Advertisement
Advertisement