झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक एजेंसी के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चठी घाटी में हुई, जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस
घायल यात्रियों में से एक के अनुसार, जब एक मोटरसाइकिल उनके वाहन के सामने आ गई, तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और खड़े ट्रक से टकरा गया. जिससे यह हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, ऑडिशन देने जा रहा था एक्टर
वहीं, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.