झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग की चपेट में आने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग के में रहने वाले करीब 100 लोग छत की तरफ दौड़ गए. वे सभी सुरक्षित हैं. लेकिन जिन लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की वे सभी इसकी चपेट में आ गए.
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई. आग इतनी फैली कि 15 लोग इसकी चपेट में आ गए. दरअसल, जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी रिश्तेदार आए थे. परिवार समेत अपार्टमेंट के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे.
लेकिन पूजा के दौरान एक चिंगारी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि अपार्टमेंट भीषण आग की चपेट में आ गया. मरने वालों में दुल्हन की मां, दादा और चाची के अलावा कई लोग शामिल हैं. ये सभी शादी के मौके पर इकट्ठा हुए थे.
हाजरा क्लीनिक में भी लगी थी भीषण आग
बता दें कि दो दिन पहले शहर के ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में आग लगी थी. जिस घटना में 5 लोगों की दम घुटकर मौत हो गई थी. इसके बाद अब आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.
धनबाद में 19 दुकानें जलकर खाक
इसके अलावा बीते दिन सोमवार को भी धनबाद से आग लगने की खबर आई थी. धनबाद के कुमारधुबी बाजार में सोमवार अल सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते यह आग एक के बाद एक कई दुकानों तक फैल गई. इसकी चपेट में आने से 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं.