scorecardresearch
 

एक सूझबूझ और बच गईं 100 जिंदगियां... धनबाद अग्निकांड में लोगों ने ऐसे बचाई जान

धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में जब आग लगी तब वहां रहने वाले करीब 100 लोग छत की तरफ दौड़ गए. इस सूझबूझ से उनकी जान बच गई. वहीं, लेकिन जिन लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की वे सभी इसकी चपेट में आ गए. इस अग्निकांड में 15 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
आग लगने के बाद 100 लोग छत की तरफ भाग गए थे.
आग लगने के बाद 100 लोग छत की तरफ भाग गए थे.

झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग की चपेट में आने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग के में रहने वाले करीब 100 लोग छत की तरफ दौड़ गए. वे सभी सुरक्षित हैं. लेकिन जिन लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की वे सभी इसकी चपेट में आ गए.

Advertisement

धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई. आग इतनी फैली कि 15 लोग इसकी चपेट में आ गए. दरअसल, जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी रिश्तेदार आए थे. परिवार समेत अपार्टमेंट के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे.

लेकिन पूजा के दौरान एक चिंगारी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि अपार्टमेंट भीषण आग की चपेट में आ गया. मरने वालों में दुल्हन की मां, दादा और चाची के अलावा कई लोग शामिल हैं. ये सभी शादी के मौके पर इकट्ठा हुए थे.

हाजरा क्लीनिक में भी लगी थी भीषण आग
बता दें कि दो दिन पहले शहर के ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में आग लगी थी. जिस घटना में 5 लोगों की दम घुटकर मौत हो गई थी. इसके बाद अब आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.

Advertisement

धनबाद में 19 दुकानें जलकर खाक
इसके अलावा बीते दिन सोमवार को भी धनबाद से आग लगने की खबर आई थी. धनबाद के कुमारधुबी बाजार में सोमवार अल सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते यह आग एक के बाद एक कई दुकानों तक फैल गई. इसकी चपेट में आने से 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं.

Advertisement
Advertisement