scorecardresearch
 

पति ने लोगों के सामने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, बोला- दोनों बच्चों की परवरिश खुद करूंगा

झारखंड के देवघर में एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी लोगों के सामने उसके प्रेमी से करा दी. मीना देवी का अफेयर देवघर के करो गांव के निवासी सिकंदर कुमार यादव से चल रहा था. विवाह संपन्न होने के बाद कई कागजातों में दस्तखत भी कराए गए. ताकि आने वाले समय में पति शुभंकर रामानी को किसी तरह की परेशानी न हो.

Advertisement
X
पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई
पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई

झारखंड के देवघर से एक शादी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. बताया जा रहा है कि पुंरदहा निवासी शुभंकर रवानी की शादी मीना देवी के साथ 12 साल पहले हुई थी. दंपति को एक बेटी और एक बेटा भी है, शादी के काफी समय बाद तक इनका रिश्ता ठीक-ठाक चला. लेकिन कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे इस रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. 

Advertisement

इस दौरान मीना देवी का अफेयर देवघर के करो गांव के निवासी सिकंदर कुमार यादव से शुरू हो गया. इनके बीच प्यार हो गया. मीना देवी दीपावली के दिन पति से झगड़ा कर अपने प्रेमी के पास चली गई. फिर दोनों शुभंकर रवानी के पास आए और एक दूसरे से शादी करने की बात कहने लगे. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने तय किया कि मीना और सिंकदर की शादी करा दी जाए.

 

पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई

शुभंकर रमानी ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. लोगों के बीच सिंदूर डलवाकर यह विवाह संपन्न कराया गया. विवाह संपन्न होने के बाद कई कागजातों में दस्तखत भी कराए गए ताकि आने वाले समय में शुभंकर रामानी को किसी तरह की परेशानी न झेलना पड़े. विवाह करने के बाद दोनों को ससुराल से ही विदाई दी गई और इस विवाह के साक्षी बने वहां के सभी स्थानीय हैं. 

Advertisement

दोनों बच्चों की परवरिश पति खुद करेगा

अब पत्नी की शादी प्रेमी से कराए जाने के बाद शुभंकर ने तय किया है कि वो अपने दोनों बच्चों की देखभाल अब अकेले करेगा. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.  

 

Live TV

Advertisement
Advertisement