झारखंड के सरायकेला से हत्या और खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बंद कमरे में एक नवविवाहित जोड़े का शव बरामद हुआ. पत्नी दिलकश का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था तो पति का शव फंदे पर लटका हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले ही दोनों ने शादी की थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका का कहना है कि हुसैन अपने घर वालों के इशारे पर बिना किसी कारण शक कर उनकी बेटी पर जुल्म करता था. बल्कि उसका ही पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था, शादी के एक महीने बाद ही दिलकश को इसके बारे में पता चल गया था.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
जिसके बाद पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ और शादी के कुछ महीने बाद ही मामला महिला थाने पहुंच गया. इसके बाद थाने में दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतका के भाई का आरोप है कि उसका जीजा घर माफी मांगकर उनकी बहन को साथ ले गया था. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच चल रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.