पत्नी के अवैध संबंध होने के शक ने एक पति को हत्यारा बना दिया. झारखण्ड के कोडरमा जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी के मौत की साजिश रची और उसे अपहरण और हत्या का जामा पहनाने की कोशिश की.
दरअसल, कोडरमा स्टेशन से अपने पति और बच्चे के साथ घर लौट रही मुन्नी देवी का अपहरण कुछ अपराधियों ने कर लिया था, जिसकी सूचना पति सुनील ने कोडरमा थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू ही की थी कि अपहृत महिला का शव दूसरे दिन झाड़ियों में पड़ा मिला. बाद में जांच से यह बात सामने आई कि उसका पति ही इस जघन्य हत्याकांड का मास्टरमाइंड है.
पुलिस की सख्ती बरतने पर यह बात सामने आई कि मुन्नी देवी के पति सुनील ने अपने बहनोई प्रीतम के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर पहले अपहरण की साजिश रची और फिर पत्नी की हत्या करा दी.
बताया जाता है की मुन्नी देवी अपने पति और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से विशुनपुर स्थित घर जा रही थी. इस दौरान बोलेरो पर सवार अपराधियों ने पहले मोटरसाइकिल को धक्का मारकर गिराया और फिर महिला सहित उसके पति और बच्चे को अगवा कर लिया. चौपारण में एक जंगल के पास अपराधियों ने महिला के पति और बच्चे को गाड़ी से उतारकर महिला को लेकर चले गए और बाद में उसकी हत्या कर दी.
आरोपी पति सुनील के मुताबिक उसे अपनी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध का शक था. इसलिए उसने मुन्नी देवी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. अवैध संबंधों के शक पर हत्या करवाने के इस मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.