scorecardresearch
 

झारखंड: जमीन घोटाला मामले में ED ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को गिरफ्तार किया

गिरफ्तारी से पहले ईडी ने IAS अधिकारी छवि रंजन से लंबी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पूछताछ में पूछे गए सवालों के जवानों से ईडी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए, जिसके चलते उन्हें रात करीब 9:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पीएमएलए की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. छवि रंजन पीएमएलए की धाराओं के तहत ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे आईएएस हैं.

Advertisement
X
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Photo- PTI)
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (Photo- PTI)

जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने IAS अधिकारी से लंबी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पूछताछ में पूछे गए सवालों के जवानों से ईडी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए, जिसके चलते उन्हें रात करीब 9:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पीएमएलए की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. छवि रंजन पीएमएलए की धाराओं के तहत ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे आईएएस हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों 13 अप्रैल को ही ईडी ने इस मामले में छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर स्थित आवास और सिमडेगा व हजारीबाग सहित पश्चिम बंगाल-बिहार के 18 ठिकानों पर रेड मारी थी. तब खुलासा हुआ था कि फर्जी डीड और दस्तावेजों के सहारे रांची में करोड़ों रुपये की जमीन अवैध तरीके से बेची गई है. इसके बाद ही ईडी ने आईएएस से पूछताछ की.

छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा,  "ज़मीन घोटालेबाज़ रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को #ED द्वारा गिरफ़्तार करने की खबर से यह उजागर हुआ है कि हेमंत राज में कैसे कागजातों की हेराफेरी कर ज़मीन लूट के लिए सत्ता के साये में एक गिरोह का नेटवर्क काम करता था. मेरा दावा है कि इतने बड़े पैमाने हुए घोटाले में छवि रंजन अकेले नहीं हैं. इनके गोरखधंधे में दलाल, बिचौलियों और सत्ता से जुड़े लोगों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के कई छोटे-बड़े लोग शामिल हैं, जो दिन के उजाले ही नहीं रात के अंधेरे में भी ज़मीन लूटने का धंधा करवा कर लूट के माल में हिस्सा लेते थे."

Advertisement
Advertisement