विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने घर वापसी और लव जिहाद की चिंगारी को एक बार फिर हवा दी है. गुरुवार को रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए विहिप अध्यक्ष ने इसके बहाने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान पर निशाना साधा है. तोगड़िया ने कहा कि सलमान अगर हिंदू धर्म अपनाते हैं तो वह धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि घर वापसी होगी.
हिंदू महारैली को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने कहा, '1400 साल पहले कोई सलमान खान और शाहरुख खान नहीं था. उस समय मुस्लिम जाति का अस्तित्व ही नहीं था. 2000 साल पहले तक दुनिया में ईसाई जाति भी नहीं थी.' विहिप नेता ने आगे कहा, 'कोई सलमान खान अगर हिंदू धर्म अपनाता है तो वह धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि घर-वापसी है.'
लव जिहाद के मुद्दे पर शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा, 'अगर कोई शाहरुख खान अपना नाम बदलकर लव जिहाद करता है तो हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.' रैली को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के बाद ही हिंदू जश्न मनाएंगे.