scorecardresearch
 

बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 8 हजार लीटर अंग्रेजी Wine बरामद

बोकारो पुलिस की टीम ने बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के फेस-3 में संचालित एक पानी की पैकेजिंग कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को मौके से अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन, फिलिंग मशीन, पैकिंग मशीन, करीब 20 हजार लीटर स्प्रिट, करीब 8 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, विभिन्न कंपनियों के रैपर, खाली बोतलें और अन्य सामान बरामद की.

Advertisement
X
कार्रवाई करती पुलिस.
कार्रवाई करती पुलिस.

झारखंड के बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. इस दौरान करीब डेढ़ करोड रुपये की अवैध शराब समेत अन्य सामान जब्त की गई. इसको लेकर फैक्ट्री का निरीक्षण के लिए शुक्रवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार, आईजी डॉ माइकल राज एस, डीसी विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश, सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग उमाशंकर सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे.

Advertisement

दरअसल, बोकारो पुलिस की टीम ने बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के फेस-3 में संचालित एक पानी की पैकेजिंग कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को मौके से अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन, फिलिंग मशीन, पैकिंग मशीन, करीब 20 हजार लीटर स्प्रिट, करीब 8 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, विभिन्न कंपनियों के रैपर, खाली बोतलें और अन्य सामान बरामद किए.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: अवैध शराब बिक्री बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला… थाना प्रभारी, ASI घायल

'पानी यूनिट के आड़ में अवैध शराब की मैन्युफैक्चरिंग'

बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि बालीडीह औधोगिक क्षेत्र में पानी के यूनिट के आड़ में अवैध शराब की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही थी. जहां विभिन्न ब्रांडों के फर्जी स्टिकर, ढक्कन, कार्टन, भारी मात्रा में खाली बोतल, पांडिचेरी तथा देश के अन्य हिस्सों से मंगवाया गया लेबल स्टीकर साथ ही 5000 लीटर के 16 सिंटेक्स की टंकियां पाई गई है. 

Advertisement
शराब बनाने की मशीन.
शराब बनाने की मशीन.

'जब्त माल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये'

उपायुक्त ने आगे बताया कि तीन टंकियां में फाइनल प्रोडक्ट भी जब्त किया गया है, जिसे बॉटलिंग प्रोसेस करना था. बाकी टंकियों में रॉ-मैटेरियल भरा था. देखने में प्रतीत हो रहा है कि यहां यह काम दो-तीन माह से नहीं बल्कि लंबे समय से संचालित हो रहा था. जब्त माल की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं. मामले में सुसंगत धाराओं में कार्रवाई के लिए प्रोसीजर की जा रही है.

मामले में मद्य निषेध विभाग के सचिव ने कही ये बात

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री में जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी, सफेदपोश या कोई अन्य हो. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement