झारखंड में सोमवार रात CRPF ने 12 माओवादियों का एनकाउंटर कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. मारे गए 12 माओवादियों में एक ऐसा भी था जिसने 2013 में CRPF के एक जवान का पेट फाड़ कर उसमें विस्फोटक रख दिया था. इस माओवादी का नाम था अनुराग यादव.
गौरतलब है कि 2013 में लातेहार में माओवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए थे. यह मुठभेड़ दो दिनों तक चली थी जिसके बाद 29 साल के CRPF के एक जवान की लाश मिली थी जिसके पेट से 1.5 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. इस घटना का जिम्मेदार माओवादी कमांडर अनुराग यादव उर्फ आरके माओवादियों के कोइलशंख जोनल कमेटी का भी सदस्य था. यह संगठन झारखंड के लातेहार, गुमला और सिमडेगा का सबसे खतरनाक माओवादी संगठन माना जाता था.
अनुराग के अलावा पांच और माओवादी जवानों के पेट में विस्फोटक रखने के जिम्मेदार थे. इस वारदात को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाने वाला अरविंद जी और उसका सहयोगी बिरसाईं फरार हैं. दो अन्य लोग जो इस किस्म की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे उनके नाम हैं अनूप और इंद्रजीत. ये दोनों फिलहाल सजायाफ्ता हैं.