झारखंड के गढ़वा जिले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. यहां एक मां अपने बेटे को नाबालिग लड़की के साथ गलत काम करने के लिए उकसा रही थी और अपने बेटे से तमाम तरह की अश्लील हरकतें करवा रही थी. आरोप है कि अपने बेटे से ही अपने साथ छेड़छाड़ करवा रही थी. मामला गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित (15) के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है. इसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कांडी थाना निवासी रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव, पिता गजल यादव और पीड़ित की मां ने जबरन अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया और रंगनाथ यादव ने उसे अकेला देखकर उसका धड़ पकड़ कर गलत काम करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड सीमा पर हजारों वाहन फंसे, महाकुंभ के लिए जीटी रोड पर 2 दिनों से जाम
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना में मामला दर्ज कर जब मामले की जांच की गई तो मामला सत्य पाया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, नाबालिग लड़की का बयान लेते हुए धारा 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.