झारखंड की राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस 'परिवर्तन यातायात जनचेतना जागृति आंदोलन' चला रही है। रांची पुलिस ने इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर ‘यमराज’ को बनाया है. 'यमराज' की वेशभूषा में एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही है, जो पुलिस के साथ मिलकर शहर में वाहनों और हेलमेट की चेकिंग कर रहा है. सड़कों पर लोग उसे कौतूहल भरी नजरों से देख रहे हैं.
रांची की सड़कों पर यमराज को देखकर आप चौंक जायेंगे, लेकिन हकीकत में रांची पुलिस ने अपने एक सिपाही को ही यमराज के गेटअप में सड़कों पर उतारा है. फिलहाल पुलिस 'यमराज' को ब्रांड एंबेसडर बनाकर लोगों को यह संदेश दे रही है कि पुलिस छोड़ सकती है, लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज नहीं छोड़ेंगे.
मजे की बात यह है कि इस जागरूकता अभियान के फेर में एक महिला कांस्टेबल भी पड़ गई, जो बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रही थी. वैसे पुलिस के अभियान का लोगों पर अच्छा असर पड़ रहा है.
रांची पुलिस लोगों की जागरूकता के लिए अक्सर ऐसे अभियान चलाती रहती है. इससे पहले ट्रैफिक पुलिस के जवान नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ गांधीगीरी अभियान चलाया था, जिसमें नियम तोड़ने वालों को फूल दिया जाता था.
दरअसल इन दिनों सुरक्षा मानदंडो का पालन नहीं करने से सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसकी वजह से पुलिस को झारखण्ड हाईकोर्ट से कड़ी फटकार भी मिली है.