scorecardresearch
 

रांची: बहनोई के साथ रह रही थी गर्भवती पत्नी, पति ने मार दी गोली

झारखंड के रांची में 4 माह की गर्भवती महिला सिपाही को उसके पति ने ही गोली मार दी. महिला आईआरबी की जवान है. पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

झारखंड के रांची में आईआरबी की एक महिला सिपाही को गोली मारने की घटना घटी है. गोली उसके पति ने ही मारी है. जवान को रिम्स में भर्ती किया गया है. घटना रांची के मांडर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला 4 माह की गर्भवती है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मांडर थाना क्षेत्र के कोराम्बी सकरपदा गांव निवासी आईआरबी की महिला सिपाही परदेशिया तिर्की को उसके पति मंगल कुजूर उरांव ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल परदेशिया को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर घायल महिला सिपाही परदेसिया तिर्की ने मांडर थाना में अपना बयान दिया है.

महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2015 में गांव के ही मंगल कुजूर से हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई होती थी. तीन साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही थी. इधर परदेसिया ने तलाक की अर्जी न्यायालय में दी थी.

अभी दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. फिलहाल महिला सिपाही अपने पति के बहनोई सोमा उरांव जो गुमला के रहने वाले हैं, उनके साथ रह रही थी. सोमा उरांव इंडियन आर्मी के जवान हैं और जम्मू कश्मीर में तैनात हैं. वहीं, महिला जवान 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है. शुक्रवार को मंगल कुजूर उरांव देसी कट्टा लेकर घर पर आया और अपनी पत्नी परदेसिया से झगड़ा करने लगा.

Advertisement

गुस्से में पिस्तौल निकालकर दो गोली सिर में मार दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल जवान परदेसिया को उपचार के लिए रिम्स रांची भेज दिया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगल को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement