scorecardresearch
 

झारखंड: सालाना आमदनी सिर्फ 6 लाख, 25 बैंक खातों में मिले 70 करोड़

आयकर विभाग की टीम ने बीते दिनों काले धन को ठिकाने लगाने का काम करने वाले झरिया के रोहित शर्मा के घर छापेमारी की. लोडर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने पांच कम्पनियां खोली हैं.

Advertisement
X
प्रत‍िकात्‍मक तस्‍वीर
प्रत‍िकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisement

झारखंड के धनबाद शहर में एक व्‍यवसाई के यहां आयकर विभाग ने छापमेरी की. इस छापेमारी में इस व्‍यवसाई के यहां से 25 बैंक खातों की डिटेल मिली. इन बैंक खातों में करीब 70 करोड़ रुपए जमा हैं. वहीं, व्‍यवसाई के घर से लगभग 5 करोड़ के सोने के गहने के साथ 20 किलो चांदी भी मिली है.

पत्‍नी-बेटे के नाम पर बैंक खाते

आयकर विभाग की टीम ने बीते दिनों काले धन को ठिकाने लगाने का काम करने वाले झरिया के रोहित शर्मा के घर छापेमारी की. लोडर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने पांच कम्पनियां खोली हैं. रोहित ने इलाके के अलग-अलग बैंको में पत्नी और बेटों के नाम पर खाते खोल रखे हैं. जांच के दौरान इन खातों से करोड़ों के लेन देन होने का भी खुलासा हुआ है.

Advertisement

आयकर विभाग को मिली डायरी

छापेमारी में आयकर विभाग को रोहित की डायरियां भी मिलीं हैं. इनमें कथित तौर पर उन लोगों के नाम और पते दर्ज हैं, जिनका कालाधन सफ़ेद किया गया है. बताया जाता है कि इनमें उद्योगपति, कारोबारी से लेकर नेता और कई प्रभावशाली लोगों के नाम हैं. रोहित कमीशन पर इन लोगों के कालेधन को अपनी कंपनियों की मदद से सफ़ेद करने का काम करता था.

इनकम टैक्स रिटर्न में आमदनी छह लाख

रोहित ने बीते सत्र में अपनी सालाना आमदनी छह लाख रुपए घोषित की थी. लेकिन उसकी कम्पनियां संदेह के घेरे में आ गयीं. इसके बाद आयकर विभाग ने ये छापेमारी की. टीम को करीब 300 करोड़ से अधिक की ब्लैकमनी के सबूत मिले हैं. जबकि अभी नौ बैंक लॉकरों का खुलना बाकी है. ऐसे में काले धन का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

Advertisement
Advertisement