scorecardresearch
 

रांची में INDIA ब्लॉक की रैली में मारपीट का मामला, कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने दर्ज कराई FIR

रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली हुई थी. रैली में आए राजद कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चतरा में टिकट बंटवारे के मुद्दे पर मारपीट हुई थी. इस मामले में कांग्रेस के चतरा से उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी ने रांची के धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

Advertisement
X
रैली में हुई थी मारपीट
रैली में हुई थी मारपीट

रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली हुई थी. रैली में आए राजद कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चतरा में टिकट बंटवारे के मुद्दे पर मारपीट हुई थी. इस मामले में कांग्रेस के चतरा से उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी ने रांची के धुर्वा थाने में FIR दर्ज करवाई है.

Advertisement

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में एकजुटता की कमी और टिकट बंटवारे पर आपसी लड़ाई पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न तो इससे कोई चुनावी संभावना पर असर होगा और न ही गोड्डा में उम्मीदवार दीपिका पांडेय को बदलकर प्रदीप यादव को बनाए जाने पर फर्क पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान पार्टी हित में फैसला लेता है और कई मुद्दों को ध्यान में रखकर किसी नतीजे पर पहुंचा जाता है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 102 सीटों पर हुए मतदान के बाद उलगुलान रैली में जनता के उमड़ने से देश के मूड का पता चल गया है.

FIR में बताई गई झगड़े की वजह
धुर्वा थाना में मारपीट की धाराओं में दर्ज FIR में प्रभु दयाल यादव का नाम है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रभात तारा मैदान में दिन के 2.30 बजे चल रहे कार्यक्रम में काला बिल्ला लगाकर 23-25 लोग कार्यक्रम में घुसे और इंडिया गठबंधन का विरोध करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. तख्ते के डंडे से उनके सिर पर हमला किया गया. जिसमें उनका सिर फट गया. हमला करने वाला प्रभु दयाल यादव था. उसके साथ 20-25 लोग थे जो विरोध कर रहे थे. खून से लथ-पथ होने के बाद उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज कराया गया.

Advertisement

चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी 
रविवार को महागठबंधन की रैली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग का पत्र लिखा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि ये रैली आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, क्योंकि INDIA ब्लॉक अपनी इस रैली को लेकर खुले आम बैनर पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement