scorecardresearch
 

Indian Railways: धनबाद रेल मंडल के इन स्टेशनों पर रुकेंगी सियालदह समेत कई ट्रेनें, देखें टाइम शेड्यूल

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 6 जोड़ी यानी 12 ट्रेनों का ठहराव पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का टाइम शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railway News
Indian Railway News

भारतीय रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों को सुचारू और समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए तमाम तकनीकी बदलाव कर रहा है. वहीं स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है. इसके अलावा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के स्टॉपेज में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर 6 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज देने का फैसला किया है.      
    
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है और इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जा रहा है.

Advertisement

यहां देखें ट्रेनों के नाम नंबर और स्टॉपेज के साथ-साथ टाइमिंग:

> गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का चौधरीबांध स्टेशन पर ठहराव

26 फरवरी.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का  23.57/23.59 बजे तथा दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का  02.38/02.40 बजे चौधरी बांध स्टेशन पर ठहराव होगा. 

>गाड़ी सं. 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव

27 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस का 00.58/01.00 बजे तथा गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का 03.41/03.43 बजे लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव होगा. 

>गाड़ी सं. 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का पतरातू स्टेशन पर ठहराव 
26 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस का 23.16/23.18 बजे तथा 28 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस का 00.33/00.35 बजे पतरातू स्टेशन पर ठहराव रहेगा. 

Advertisement

>गाड़ी सं. 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का चैनपुर स्टेशन पर ठहराव
26 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 14.18/14.20 बजे तथा गाड़ी सं. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 20.07/20.09 बजे चैनपुर स्टेशन पर ठहराव होगा. 

>गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव
26 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस का 21.45/21.47 बजे तथा 27 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 12260 बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का 07.55/07.59 बजे कोडरमा स्टेशन पर ठहराव रहेगा. 

>गाड़ी सं. 22911/22912 हावड़ा-इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव
26 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का 23.24/23.26 बजे तथा 29 फरवरी 2024 से गाड़ी सं. 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का 01.03/01.05 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement