scorecardresearch
 

आईआरसीटीसी और झारखंड सरकार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा पर समझौता

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसीएल) के साथ एमओयू किया है. इसके तहत झारखंड में गरीबी रेखा से नीचे रहे रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement
X
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा

Advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसीएल) के साथ एमओयू किया है. इसके तहत झारखंड में गरीबी रेखा से नीचे रहे रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के व्यवस्था की जाएगी. आईआरसीटीसी और झारखंड सरकार के उपक्रम जेटीडीसीएल ‘मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत धार्मिक यात्रा के लिए योजना बनाएंगे तथा धार्मिक तीर्थ यात्रा पैकेज को लागू करेंगे.

टूर पैकेज में छह तीर्थ स्थल
एमओयू पर आईआरसीटीसी (कोलकाता) के समूह महाप्रबंधक देबाशीष चंद्रा और जेटीडीसील के प्रबंध निदेषक डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा ने रांची में हस्ताक्षर किए. इस योजना के तहत टूर पैकेज में झारखंड के भीतर स्थित छह तीर्थ स्थल भी हैं, जिनमें देवघर और इटखोरी (मां भद्रकाली मंदिर) शामिल हैं. साथ ही साथ झारखंड के बाहर के 11 तीर्थ स्थल हैं, जिनमें द्वारका, सोमनाथ, पुरी, तिरुपति, हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, शिरडी, नासिक, स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), गोवा (बोम जीसस का बेसिलिका), अजमेर शरीफ, और श्रावनबेलगोला (कर्नाटक) शामिल हैं.

Advertisement

तीर्थ यात्रियों को मिलेगी हर तरह की सुविधा
समझौते के हिस्से के रूप में, आईआरसीटीसी किराए की विशेष गैर-एसी गाड़ी का इंतजाम करेगा. जिसमें 18 कोच (15 स्लीपर, 1 पेंट्री और 2 सामान कोच) होंगे. यह गाड़ी विभिन्न तारिकों पर अलग टूर पैकेज के लिए इस्तेमाल होगी. यात्रा के दौरान उपलब्ध कराई गई सुविधाओं में साझेदारी के आधार पर कम खर्च वाला कमरा, गाड़ी पर तथा गाड़ी से उतरने के बाद शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर, शाम की चाय और रात का खाना), डिब्बाबंद पेयजल, गैर-एसी वाहनों के जरिए सड़क यात्रा, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, हर कोच के लिए टूर एस्कोर्ट, सुरक्षा गार्ड, और हाउसकीपिंग स्टाफ की व्यवस्था होगी.

यात्रा से पहले यात्रियों का होगा मेडिकल चेकअप
आईआरसीटीसी, जो यात्रा कार्यक्रम तैयार करने के लिए जिम्मेदार होगी, यात्रा के दौरान एक डाक्टर तथा दुर्घटना और आकस्मिक मृत्यु होने पर बीमा की व्यवस्था करेगी. कंपनी का एक अधिकारी भी यात्रा की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध होगा. जेटीडीसीएल के दायित्वों में यात्रा कार्यक्रम तथा ट्रेन के समय निर्धारित करने के लिऐ कम से कम दो माह पूर्व तीर्थ स्थलों की सूची आईआरसीटीसी को सौंपना हैं. (अधिकतम 1000 यात्री तथा न्यूनतम 750 यात्री की न्यूनतम गारंटी) यह हर यात्रा प्रारंभ होने से पहले यात्रियों की मेडिकल फिटनेस को भी सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, यह हर टूर पैकेज के लिए यह यात्रियों की सूची 15 दिनों अग्रिम में आईआरसीटीसी को सौंपेगा.

Advertisement
Advertisement