scorecardresearch
 

अब मुश्किल है लालू से मिल पाना, हफ्ते में 3 लोगों को ही मिलेगी इजाजत

जेलर अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जेल मैनुअल के मुताबिक एक सप्ताह में मात्र 3 लोग ही लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. जेल में आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने लालू प्रसाद का हेल्थ चेकअप किया. रिपोर्ट में सब कुछ नॉर्मल था.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

Advertisement

चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव से अब हफ्ते में सिर्फ तीन लोगों को ही मिलने की इजाजत है. जेल सुपरिटेंडेंट एके चौधरी के चौधरी के मुताबिक तीन लोगों के अलावा और किसी को भी लालू से मिलने की इजाजत नहीं है.

जेल में बंद लालू प्रसाद से मिलने के लिए सोमवार सुबह 8:00 बजे से ही आरजेडी कार्यकर्ता, नेता और लालू के वकील रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंच चुके थे. मुलाकात का समय 8:00 से 12 बजे का था, इसके बावजूद 10:00 बजे तक किसी की भी लालू प्रसाद से मुलाकात नहीं हो पाई.

कल रविवार होने के कारण किसी भी बाहरी को लालू से मिलने की अनुमति नहीं थी. लेकिन आज सोमवार को भी लालू को एक नजर देखने को आतुर आरजेडी कार्यकर्ताओं को निराशा ही हाथ लगी. ये कार्यकर्ता घंटों इंतजार में रहे कि उन्हें भी लालू प्रसाद को एक नजर देखने का मौका मिलेगा. 10 बजे के बाद जेल प्रशासन ने 10 से 15 मिनट के लिए तीन लोगों को लालू प्रसाद से मिलने की अनुमति दी, जिनमें आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, आरजेडी के दूसरे नेता और लालू प्रसाद के वकील शामिल थे.

Advertisement

सब कुछ जेल मैनुअल के मुताबिक होगा

लालू प्रसाद को जेल के मुलाकाती कक्ष में लाया गया. इस बीच जेलर अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जेल मैनुअल के मुताबिक एक सप्ताह में मात्र 3 लोग ही लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. जेल में आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने लालू प्रसाद का हेल्थ चेकअप किया. रिपोर्ट में सब कुछ नॉर्मल था. आज सुबह से ही जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और झारखंड पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.

आरजेडी नेताओ में आक्रोश

जेल में लालू से मिलकर लौटने के बाद झारखंड के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है और लालू प्रसाद से लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. अन्नपूर्णा देवी ने यह भी कहा कि जेल प्रबंधन का बर्ताव इस कदर है जैसे लालू जन नेता नहीं है. राज्य सरकार और जल प्रबंधन का यह बेहद गलत रवैया है. अन्नपूर्णा देवी ने जेल प्रशासन से लालू के परिजनों को मुलाकात करने देने की अनुमति भी मांगी.

Advertisement
Advertisement