झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे एक अपराधी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी विधाता तंतु बाई सुंदर नगर का रहने वाला है. वह डकैती सहित विभिन्न मामलों में अब तक छह बार जेल जा चुका है.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से एक महंगी कार से घूम-घूम कर क्षेत्र के दुकानदारों को पिस्तौल का भय दिखा कर रंगदारी की मांग कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर विधाता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई.
इसी बीच पोस्ट ऑफिस रोड के समीप अपराधी के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ देखने के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया. विधाता के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक गोल्फ स्टिक और मोबाइल बरामद किया है.
पुलिस गिरफ्तार अपराधी के पिछले दिनों सीताराम डेरा क्षेत्र में हुई हत्याकांड के मामले में भी जांच कर रही है. माना जा रहा है कि उस हत्याकांड में भी विधाता का हाथ था. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद विधाता को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि विधाता तीन राज्यों में वांछित कुख्यात अपराधी है. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच खबर मिली कि वह सुंदरनगर थाना क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांग रहा है. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.