scorecardresearch
 

जमशेदपुर में ग्राहक बनकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों में चोरी की एक शातिर साजिश को नाकाम कर शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें मुख्य आरोपी शाहरूख खान और चोरी का सामान खरीदने वाला सैफ अली शामिल है. पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने के साथ-साथ अन्य तीन आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement

मानगो पुलिस के मुताबिक, शाहरूख खान दिन के समय दुकानों में ग्राहक बनकर जाता था और वहां का बारीकी से मुआयना करता था. खासतौर पर उसकी नजर सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था पर रहती थी. रात के समय वह उन्हीं दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. लेकिन इस बार उसकी चालाकी उसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वह निरीक्षण करता था.

ये भी पढ़ें- वडोदरा में चोरों का गैंग अरेस्ट, 3 पीढ़ियों से कर रहे क्राइम...अंबानी के मेहमान तक थे निशाने पर

मानगो पुलिस ने शनिवार को शाहरूख खान को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चोरी का माल उसने सैफ अली को बेचा था. इसके बाद पुलिस ने सैफ के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी का माल और नकदी बरामद की है, जिसमें बरामद सामान चार जोड़ी पायल, तीन चांदी की चेन, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झुमके, नकद ₹3,500 और पांच मोबाइल फोन शामिल है.

Advertisement

शाहरूख और सैफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस कार्रवाई में मुख्यालय डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम में मानगो थानेदार निरंजन कुमार, एसआई परवन साह, अमित कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार मिश्रा, एएसआई मोहन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि शाहरूख खान मानगो के आजागनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है, जबकि मो. सैफ अली डिमना बस्ती उपरटोला रोड नंबर 14 का निवासी है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement