scorecardresearch
 

Ganesh Chaturthi 2022 : जमशेदपुर में भगवान गणेश का बना आधार कार्ड, स्कैन करने के बाद हो रहा दर्शन

गणेश चतुर्थी पर जमशेदपुर में भगवान गणेश का आधार कार्ड वाला पंडाल बनाया गया है. जिसमें उनकी फोटो के साथ आधार कार्ड नंबर भी दिया गया है. इस कार्ड को स्कैन  करने पर भगवान गणेश की तस्वीर आती है. जिसे देखकर लोग उत्साहित होते हैं और सेल्फी लेते हैं. इसके जरिये यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X
भगवान गणेश का बनाया गया आधार कार्ड
भगवान गणेश का बनाया गया आधार कार्ड

जमशेदपुर के साकची बाजार में बना भगवान गणेश जी का आधार कार्ड युक्त पंडाल लोगों में चर्चा का विषय बना है. भगवान गणेश के आधार कार्ड में उनकी फोटो के साथ आधार कार्ड नंबर  भी लिखा गया है. पता Shree Ganesh S/o Mahadev, Kailash Parvat, Top Floor, Near, Mansarover, Lake, Kailash Pincode- 000001 दिया गया है.

Advertisement

इस कार्ड को स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर आती है. जिसे देखकर लोग उत्साहित होते हैं और सेल्फी लेते हैं. पूजा पंडाल के संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि वो एक बार कोलकात गए थे. वहां उन्होंने तरह-तरह के पूजा पंडाल देखे. जिसका संबंध आम आदमी के जीवन से था.

भगवान गणेश जी का आधार कार्ड
भगवान गणेश जी का आधार कार्ड

 

पंडालों के जरिए कोई ना कोई संदेश देने की कोशिश की जा रही थी. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड बनाया. इसके जरिए वो यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन्होंने आधार कार्ड नहीं बनवाया है, वो उसे जल्द से जल्द बनवा लें. क्योंकि आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण है.  

Advertisement
Advertisement