झारखंड के जमशेदपुर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात को मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर हुई.
संतोष सिंह अपने घर के पास था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं. इस दौरान वह भागने में सफल रहा और पास के एक घर में घुस गया, लेकिन बंदूकधारियों ने उसका मोटरसाइकिल से पीछा किया और उसे गोली मार दी.
यह भी पढ़ें: झारखंड: बेटे ने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई थी पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सिंह को तीन गोलियां लगने के बाद एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक (शहर) कुमार शिबाशीष ने डीएसपी भोला प्रसाद के साथ रात में घटनास्थल का दौरा किया.
प्रसाद ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है. हालांकि, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या... शादी का दबाव बना रहा था युवक, इनकार करने पर मारा चाकू
पुलिस ने बताया कि सिंह और उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल में बंद थे. ऐसे में एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.